युवाओं ने गाँव के लिए जीता आरओ प्लांट 

Update: 2016-10-09 15:51 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

करीमनगर। तेलंगाना राज्य के करीमनगर में हुई प्रतियोगिता में जीत पर युवाओं ने अपने गाँव के लिए अनूठा इनाम मांगा और आयोजकों ने उनकी मांग भी पूरी की। वह इनाम था अपने गाँव में पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट लगाने का।

'द हिन्दू' में छपी खबर के मुताबिक कटारम मंडल की पुलिस ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें प्रतापगढ़ी गाँव के युवाओं ने भी हिस्सा लिया और प्रतियोगिता जीत ली। पुलिस ने इनाम स्वरूप आरओ प्यूरिफायर प्लांट दिया। गाँववाले इस इनाम से खासे फूले नहीं समा रहे। उनका कहना है कि बच्चों ने ऐसा काम किया है जिससे सभी लाभान्वित होंगे।

कटारम सर्किल पुलिस की यह प्रतियोगिता पुलिस और जनता के बीच मैत्री पूर्व व्यवहार बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इसमें कबड्डी और वालीवाल खेला गया, जिसमें विभिन्न गाँवों के 44 दलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्रतापगढ़ी गाँव ने जीती। आरओ प्लांट की कीमत ढाई लाख रुपए है।

Similar News